बैगा और गोंड आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत जमुई ने कोरोना संक्रमण से बचने का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे ग्राम पंचायत जमुई प्रदेश की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बन गई है, जहाँ 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन का प्रथम डोज शत-प्रतिशत लग चुका है। शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 8 किलो मीटर दूर बुढार रोड पर स्थित ग्राम पंचायत जमुई की जनसंख्या 3180 है, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के 1855 व्यक्ति हैं।
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम जमुई में प्रारंभ में कई टीकाकरण-सत्र आयोजित किये गए, लेकिन वहाँ के व्यक्ति असमजंस्य की स्थिति में थे। वे टीकाकरण नहीं करा पा रहे थे। ग्रामीणों के इस असमंजस को दूर करने का बीड़ा उठाया ग्राम जमुई के सरपंच श्री भईया लाल बैगा, उप सरपंच श्री मीनू सिंह और समाजसेवियों ने। इन सबने जिला प्रशासन के साथ आत्म-मंथन कर उन कारणों को जाना जिसके कारण जमुई के लोग टीकाकरण नहीं करा रहे थे। उनकी मनोस्थिति को समझते हुए घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण के फायदे बताकर मिशन की तरह कार्य कर सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया।
कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के मूल मंत्र-ग्रामवासियों के भावनाओं का आदर करते हुए उनके मन में विश्वास पैदा करना था। जिससे उनमें आत्म-विश्वास प्राप्त हो। इस भावना को आत्मसात करते हुए सभी ने अपनी सहभागिता पूर्ण निष्ठा से निभाते हुए यह संकल्प लिया कि ग्राम जमुई में एक भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर है, कोविड-19 के टीका से वंचित न रहे।
इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए 6 जून से 12 जून 2021 तक लगातार उप स्वास्थ्य केन्द्र जमुई में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किये गए। सभी के प्रयासों से प्रथम दिन से ही सफलता मिलने लगी। पहले ही दिन 297 व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर के थे, उन्होंने उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया। अभी तक ग्राम जमुई के 1900 व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं, उनको कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है।