एमपी के सागर में ठेका प्रथा के चलते शहीद हुए संविदा एवं आउटसोर्स बिजली कर्मियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के तत्वावधान में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत सागर में बिजली विभाग के अति शोषित वर्ग संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों की जायज मांगों को लेकर जन जागरण अभियान के तहत आज 1 नबम्बर को शहीद हुए अधिकारियो एवं कर्मचारियों को याद करते हुए कार्यक्रम में कैंडल निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वहीं आंदोलन के तहत कल 2 नबम्बर 2022 से प्रदेश के सभी जिलो में विधायक, सांसद, अधीक्षण यंत्री एवं जिला कलेक्टर, श्रम कार्यालय सहित अन्य अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।

इसके अलावा 14 नबम्बर 2022 को बिजली कर्मचारी एक दिवसीय काली पट्टी बांध कर अपने कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य करेंगे। वहीं 19 नबम्बर 2022 को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में गेट मीटिंग की जायेगी। 18 दिसम्बर 2022 को एक दिवसीय असहयोग आन्दोलन एवं ध्यान आकर्षण के लिए रेली कार्यक्रम भोपाल में आयोजित की जायेगी।

इस अवसर पर इंजीनियर अजय नामदेव, जिला अध्यक्ष अवनीश जारोलिया, जिला उपाध्यक्ष सीएस पटैल, जिला सह सचिव द्रगपाल सिंह बुन्देला, जिला सहप्रचार सचिव मिलन परतेती सहित सैकड़ों बिजली कर्मी उपस्थित रहे।