Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीरक्षा संपदा विभाग से 35 वर्ष पुराने प्रकरण को निबटाने वाले बिजली...

रक्षा संपदा विभाग से 35 वर्ष पुराने प्रकरण को निबटाने वाले बिजली कंपनी के दो अभ‍ियंता पुरस्कृत

भारत सरकार रक्षा संपदा विभाग से पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल द्वारा अध‍िग्रहित बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन पहुंच मार्ग की भूमि के रजिस्ट्रेशन के 35 वर्षों से लंबित प्रकरण का निराकरण करने के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की महाप्रबंधक रीता हालदार और उप महाप्रबंधक सिविल विष्णु प्रसाद साहू को गत दिवस पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

एमडी अनय द्विवेदी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के सुरक्षा विभाग 15 कार्मिक, सिविल डिवीजन व वाहन शाखा के एक-एक कार्मिक और लेखा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त‍ करने वाली एक महिला कार्मिक को भी पुरस्कृत किया।

सुरक्षा विभाग के सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर, सुरक्षा उप निरीक्षक संजय सिंह व बृजेश कुमार अवस्थी, मुख्य सुरक्षा सैनिक पदम सिंह मरावी, वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक पूनम चंद विश्वकर्मा, सुरक्षा सैनिक काजी रियाज व मदनलाल पटेल और संविदा वाहन चालक प्रवीण शुक्ला को इस वर्ष 18 मार्च को होली के अवकाश के दिन विद्युत परिसर में स्थि‍त भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया की नयागांव शाखा में हो रही चोरी के आरोपी को तत्काल पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया।

सुरक्षा विभाग के सुरक्षा उप निरीक्षक मख्खूलाल कोल, वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक जुक्त बहादुर, रामशंकर शुक्ल, हुकुम चंद बेन व विशाल मेहरा और सुरक्षा सैनिक लोचन सिंह ठाकुर व काजी रियाज को इस वर्ष 26 मार्च, 8 अप्रैल व 20 जून को शक्तिभवन एवं विद्युत परिसर में हुई अग्न‍ि दुर्घटना को नियंत्र‍ित कर विद्युत कंपनी को भारी क्षति से बचाने के सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय सहायक श्रेणी दो सीके द्विवेदी अपने दायित्व के साथ अन्य कार्यालयीन कार्यों को बेहतर ढंग से करने, रूचि श्रीवास्तव को लेखा व प्रारंभ‍िक प्रश‍िक्षण में विद्युत कंपनियों के कार्मिकों में प्रथम स्थान प्राप्त करने और वाहन शाखा के चालक ईए डाइस को कर्त्तव्य परायणता, समर्पण व कुशलता के लिए पुरस्कृत किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर