जबलपुर में बेकाबू कोरोना बना रहा नए रिकॉर्ड, 90.25 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेकाबू कोरोना संक्रमण लगातार नए-नए रिकॉर्ड कायम करता जा रहा है। शहर में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण के 269 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों को मिलाकर शहर में कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,551 हो गई है।

वहीं शहर में आज रविवार को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 148 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18,549 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार जबलपुर का रिकवरी रेट अब 90.25 प्रतिशत हो गया है। अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 90.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जबलपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही जबलपुर में कोरोना संक्रमण से अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल जबलपुर में कोरोना के 1727 एक्टिव मामले हैं।