आज आयुध निर्माणी खमरिया में सुरक्षा संस्थानों के तीनों महासंघ एआईडीईएफ, आईएनडीडब्ल्यूएफ, बीपीएमएस से सम्बद्ध ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) और कामगार यूनियन खमरिया ने बैठक कर भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया है कि सरकार भले ही आपदा को अवसर मे बदलकर कर्मचारियो पर कुटाराघात करे, लेकिन ट्रेड यूनियन स्थिति समान्य होने पर आंदोलन को बडा रूप देगी। विदित है कि 15 जून को सीएलसी के साथ बैठक रद्द होने पर फेडरेशन के वरिष्ठ लीडर्स को बिना संज्ञान मे लिए यह एकतरफा निर्णय लिया।
यूनियन के अरुण दुबे, रामप्रवेश, राकेश शर्मा, राजेंद्र चडारिया, आनंद शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अरनव दासगुप्ता, रूपेश पाठक, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, प्रेम लाल सेन, जीजो जैकब, राहुल चौबे, गौतम शर्मा, कृष्णा शर्मा, अनिल गुप्ता ने क्रमिक भूक हडताल का समर्थन किया एवं इसे खमरिया से प्रारंभ किया जायेगा।