मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को पत्र लिख कर विद्युत वितरण कंपनियों के सभी विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फ्रंटलाइन कर्मचारियों की श्रेणी में रखकर शासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में शामिल किये जाने की मांग की है।
यूनाइटेड फोरम ने कहा कि वर्ष-2020 कोविड-19 के दौरान जब पूरे देश की कार्य व्यवस्था बन्द थी, उस समय मध्यप्रदेश के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये रखा गया। जिससे कोविड-19 को मध्यप्रदेश में नियंत्रण में रखने में सफल रहे, लेकिन विद्युत कंपनियों के कर्मचारियों को कभी भी फ्रंट लाईन वारियर नहीं माना गया। अब जब कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान शासन द्वारा चलाया जा रहा है, तब भी उन्हें टीकाकरण की प्राथमिक्ताओं में नहीं रखा गया है।
ऊर्जा मंत्री से मांग की गई है कि विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी अभियंताओं एवं कर्मचारियों को फ्रेट लाईन वारियर मानते हुये, प्राथमिकता से टीकाकरण कराये जाने हेतु शासन स्तर पर निर्णय लेने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे सभी स्तर के कर्मचारियों का टीकाकरण समय से हो सके एवं प्रदेश की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित रह सके।