मध्य प्रदेश में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा सकती है और कई शहरों में अंधेरा भी छा सकता है। ऐसा इसलिए है कि पूर्व क्षेत्र के प्रबंध संचालक महोदय द्वारा कंपनी में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अत्यधिक शोषण किया जा रहा है।
यूनाइटेड फोरम ने कहा है कि हर सोमवार को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों से बदसलूकी के साथ-साथ अत्यधिक कार्यवाहियां की जा रही हैं। कार्यों के अत्यधिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सीमित संसाधनों के होने के बाद भी अनुचित दबाब बनाकर नियम विरूद्ध कार्य कराये जा रहे है। अत्यधिक कार्यवाहियां और बदसलूकी के कारण पूर्व क्षेत्र कंपनी के अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
इसी तारतम्य में यूनाइटेड फोरम के संयोजक व्हीकेएस परिहार के नेतृत्व में पूर्व क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों द्वारा पूर्व क्षेत्र में हो रहे उत्पीड़न की व्यथा सुनाई गई। इस प्रकार पूर्व क्षेत्र कंपनी में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कंपनी प्रबंधन के कर्मचारी एवं अधिकारी विरोधी गतिविधियों के कारण क्षुब्ध हैं।
कंपनी प्रबंधन की कार्यवाही से आक्रोशित मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम द्वारा आज गुरुवार 29 सितंबर को प्रबंध संचालक महोदय को पत्र जारी करते हुए विस्तृत लेख लिखकर नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी कंपनी प्रबंधन के विरोध में 3 और 4 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहेगें और अपने मोबाइल बंद रखेगें, इस कारण होने वाली किसी भी अव्यस्था के लिए सिर्फ पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन ही पूर्ण रूप से जिमेदार होगा।