Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीविद्युत चैंलेजर क्र‍िकेट लीग: फाइनल मैच की टीमें तय, शनिवार को खेला...

विद्युत चैंलेजर क्र‍िकेट लीग: फाइनल मैच की टीमें तय, शनिवार को खेला जायेगा निर्णायक मुकाबला

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र के कार्यालयों के मध्य खेली जा रही विद्युत चैलेंजर क्र‍िकेट लीग फाइनल मैच ईस्ट ईगल इलेवन और स्टोर ड्रेगन के मध्य पाण्डुताल मैदान में 21 जनवरी को खेला जाएगा। आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में स्टोर ड्रेगन ने सुपर किंग्ज एसटीएम-एसटीसी ओएन्डएम को 17 रनों से और दूसरे सेमीफाइनल में ईस्ट ईगल इलेवन ने जबलपुर ओएन्डएम लॉयन को 45 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

पहले सेमीफाइनल मैच में स्टोर ड्रेगन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खो कर 170 रन बनाए। उनकी ओर से संजय झरबड़े ने 17 गेंद पर 38 रन, विजय सिंह ने 19 गेंद पर 39 और तरुण विजयकर 20 गेंद पर 39 रन बना कर सफल बल्लेबाज रहे। सुपर किंग्ज एसटीएम की ओर से सतीश यादव व विशाल कटारे ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सुपर किंग्ज एसटीएम-एसटीसी ओ एन्ड एम की पूरी टीम 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना पायी। उनकी ओर से वन डाउन में खेलने वाले अक्षय तिवारी ने 39 गेंदों पर 81 रन बना कर अपनी टीम को पराजय से बचाने का प्रयास किया, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। प्रारंभ‍िक बल्लेबाज प्रवीण दाहिया की 28 रन की पारी सिर्फ थोड़ा प्रतिरोध कर पायी। स्टोर ड्रेगन के तरुण विजयकर ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में तीन ओवर में विपक्षी टीम के तीन विकेट चटकाए।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में जबलपुर ओएन्डएम लॉयन ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ईस्ट ईगल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खो कर 149 रन बनाए। उनकी ओर से प्रारंभ‍िक बल्लेबाज अमित यादव ने 34 गेंद पर चार चौकों व छह छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। इकबाल खान ने 17 गेंद पर 34 रन बना कर अपनी टीम की मजबूत आधारश‍िला रखी। जबलपुर ओ एन्ड एम लॉयन की ओर से योगेन्द्र मिश्रा व मनोज सोनी ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी जबलपुर ओ एन्ड एम लॉयन की पूरी टीम 15 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 104 रन ही बना पायी। उनकी ओर से विशाल मरवाडी 22 व अंकुश दुबे 34 रन सम्मानजनक स्कोर बना पाए। ईस्ट ईगल इलेवन की ओर से आशीष डोंगरे व इकबाल खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। 

विद्युत चैलेंजर क्र‍िकेट लीग का फाइनल मैच शनिवार 21 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे पाण्डुताल मैदान में ईस्ट ईगल इलेवन और स्टोर ड्रेगन के मध्य खेला जाएगा। मुख्य अत‍िथ‍ि जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभ‍ियंता अरविन्द चौबे और व‍िशि‍ष्ट अति‍थ‍ि जबलपुर शहर के अधीक्षण अभ‍ियंता संजय अरोरा व ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभ‍ियंता नीरज कुचिया होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर