Wednesday, October 30, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों एवं पेंशनरों की मांगों को उठाने विद्युत फेडरेशन को पुनः...

बिजली कर्मियों एवं पेंशनरों की मांगों को उठाने विद्युत फेडरेशन को पुनः करना होगा सुदृढ़ और सक्रिय

विद्युत फेडरेशन की बैठक फेडरेशन के सर्वोच्च नेता यूके पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के निर्वाचन को मध्यप्रदेश शासन के व्यवसायिक संघ और प्रतिनिधि संघ भोपाल के रजिस्ट्रार द्वारा रजिस्टर कर दिया गया है, उक्ताशय की जानकारी देते हुए फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने कहा कि बिजली सेक्टर की कंपनियों में कार्यरत नियमित, संविदा, आउटसोर्स और पेंशनरों की बेहतरी उनकी समस्याओं और मांगों को प्राथमिकता उठाने के लिए सबसे पहले हमें अपने संगठन विद्युत फेडरेशन को पुनः सुदृढ़ और सक्रिय करना होगा। इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। कर्मचारियों से सतत सम्पर्क स्थापित करना होगा।

बैठक में अध्यक्षता कर रहे यूके पाठक ने सभी से आह्वान किया कि फेडरेशन को क्रियाशील करने हम सभी को हर स्तर पर काम करना होगा। उन्होंने फेडरेशन के पुराने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सभी में जोश भर दिया। फेडरेशन के वरिष्ठतम नेता एडवोकेट श्याम मोहन वर्मा ने कर्मचारियों, पेंशनरों की इंक्रीमेंट, ग्रेजुएटी के संबंध चल रही न्यायालीन प्रक्रिया पर बेहतरीन जानकारी दी।

जोनल सचिव आरएस परिहार ने फेडरेशन के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि अब पुनः हम सबको पुरानी टीम जैसी कार्यप्रणाली से काम कर सभी को हर स्तर पर जाग्रत व सक्रिय करना चाहिए। उन्होंने नयी शाखाओं के गठन शीघ्र करने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जोनल सचिव केदारनाथ अग्निहोत्री ने सभी युवा, ऊर्जावान साथियों को सम्मिलित कर संगठन को सुचारु रुप से संचालन करने कहा। प्रांतीय प्रचार मंत्री आईके अग्रवाल ने प्रशासन और कर्मचारियों के बीच संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका की विषय पर जानकारी दी।

शुभारंभ में क्षेत्रीय सचिव उमाशंकर दुबे ने बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब पुनः एकजुट होकर कार्य करें। बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश दुबे ने सभी से आह्वान किया कि अपने अपने क्षेत्र में हर स्तर पर सभी श्रेणीं के कर्मचारियों, सेवानिवृत कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र फेडरेशन हर स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। इस अवसर पर निर्मल शुक्ला, अवनीश तिवारी, एसके पचौरी ने संगठन को प्रभावी ढंग से कार्य करने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस अवसर पर आरके शर्मा, वृज विश्वकर्मा, विजय कुमार डोंगरे, मनोज पाठक, दिनेश कुमार गोस्वामी, दिलीप पाठक सहित अनेक साथियों ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विनय पाठक, सुधीर मिश्रा, राजेश मिश्रा, राजू वैरागी, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के साथी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर दुबे और आभार ललित कुमार गुप्ता ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर