मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति के तत्वावधान में हिन्दी महोत्सव 2023।
शक्तिभवन स्थित केन्द्रीय ग्रंथालय में तात्कालिक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।
मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति के तत्वावधान में हिन्दी महोत्सव 2023 के द्वितीय दिवस के अवसर आज शक्तिभवन स्थित केन्द्रीय ग्रंथालय में तात्कालिक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पावर मैनेजमेंट कंपनी के अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि भाषा का परिष्कृत होना बहुत आवश्यक है। लेखन करते वक्त भाषा, वर्तनी, व्याकरण व साहित्य की जानकारी होनी चाहिए तभी लेखक प्रभावी लेखन कर पाएगा।
इस अवसर पर हिन्दी महोत्सव के संयोजक आलोक श्रीवास्तव, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी शशिकांत ओझा, सहित तात्कालिक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी व बड़ी संख्या में विद्युत कार्मिक उपस्थित थे।
निबंध लेखन में दिखी विचारों की नवीनता
तात्कालिक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में बीस से अधिक प्रतिभागियों ने भाग ले कर ढाई सौ शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों को निबंध लेखन के लिए तीन विषय बच्चों में हिन्दी के प्रति अभिरूचि कैसे जाग्रत करें, व्यवसाय विकास में हिन्दी की भूमिका व शासकीय कार्य में हिन्दी प्रयोग में सावधानियां दिए गए थे। प्रतिभागियों को दिए गए तीन विषयों में से किसी एक विषय पर अपने विचार व्यक्त करने थे। प्रतिभागियों ने उत्साह से निबंध लिख कर अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि कुछ प्रतिभागियों की मातृभाषा हिन्दी नहीं थी, लेकिन उनके विचार किसी भी रूप में कमतर नहीं रहे।
हिन्दी महोत्सव का समापन 14 सितंबर को
मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति के हिन्दी महोत्सव 2023 का समापन समारोह 14 सितंबर को अपरांह 2.30 बजे शक्तिभवन स्थित केन्द्रीय ग्रंथालय में आयोजित किया गया है। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ निशा तिवारी होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रंगकर्मी व सिने अभिनेता आनंद मिश्रा उपस्थित रहेंगे। समापन दिवस पर विद्युत कार्मिकों के लिए तात्कालिक हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। समागम रंगमंडल के कलाकार स्वाति दुबे के निर्देशन में ‘अगरवत्ती’ नाटक का मंचन करेंगे। हिन्दी समिति के संयोजक आलोक श्रीवास्तव व महासचिव राजेश पाठक ने समस्त विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा व बाह्य सेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित कार्मिकों से समापन समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।