एमपी सरकार की गलत नीतियों के कारण शहीद हुए आउटसोर्स और संविदा बिजली कर्मियों का पुण्य स्मरण

मध्य प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा और सरकार की गलत नीतियों के कारण बिजली सुधार कार्य एवं वितरण कार्य के दौरान हुए शहीद हुए आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को आज 1 नवंबर 2022 को संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के आह्वान पर पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी अपने बिजली कंपनियों में संविलयन की मांग के साथ वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं।  साथ ही संविदा कर्मचारी अपने नियमितिकरण की मांग पर आंदोलन कर रहे है।  जिसके लिए दोनो संगठनों ने संयुक्त रूप से आंदोलन का आगाज कर दिया है। इसी कड़ी में आज कटनी जिले में चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान चला कर प्रचंड आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। 

कटनी जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने हेतु संगठन के पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री सतीश साहू, संविदा जिला संयोजक खुर्शीद अंसारी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, शैलेष सिंह, सचिव दिनेश रजक, पकंज त्रिपाठी, संजय साहू आदि पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।