मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समाज के समस्त वर्गों को जोड़कर मतदान जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के मतदाताओं को मतदान हेतु संकल्पित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा द्वारा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग के समन्वय से एक भव्य कार्यक्रम शुक्रवार 3 नवम्बर को सायं 4:30 बजे से तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया है।
जिला प्रशासन तथा पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा बिजली कार्मिकों सहित क्षेत्र में निवासरत सभी सामान्य जनों से अपेक्षा की गई है, कि वह इस कार्यक्रम के साक्षी बने तथा जागरूकता हेतु रखवाई गई सेल्फी पॉइंट में अपनी फोटो लेकर सोशल मीडिया में अपलोड कर अन्यों को प्रेरित करें।