पश्चिम मध्य रेलवे ने जून 2021 में सीआरडब्लूएस भोपाल ने 115 कोचों की मरम्मत और डब्ल्यूआरएस कोटा ने 655 वैगनों की पीओएच मरम्मत कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पमरे द्वारा कोविड महामारी की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना करते हुए पश्चिम मध्य रेल द्वारा कोचों और वैगनों का रूटीन ओवर हॉलिंग करके अधिक से अधिक पीओएच आउटटर्न किया।
पश्चिम मध्य रेल के अनुरक्षण डिपों में एक माह में 34 प्रतिशत लक्ष्य से अधिक उच्चतम कोचों-वैगनों का अनुरक्षण करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रतिमाह का रिकॉर्ड बनाया जिसके परिणाम स्वरूप वैगनो और कोचों से ज्यादा उपलब्धता हासिल हुई, जिससे माल ढुलाई की क्षमता एवं यात्रियों की सरंक्षा को बढ़ाने में रिकॉर्ड बनाया है।
महाप्रबंधक पमरे शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता के नेतृत्व में कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में भी वर्कशॉप के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा पिछले महीनें दोनों कारखानों में कुल 770 कोचों-वैगनों का पीओएच आउटटर्न किया गया है।
जिसमें सवारी डिब्बा पुर्ननिर्माण कारखाना भोपाल ने अधिकतम 115 कोचों का अनुरक्षण करके लक्ष्य से 55ः अधिक आउटटर्न में उल्लेखनीय प्रगति के गई है। कोटा वर्कशॉप ने वैगनों की मरम्मत (वैगन आउटटर्न उत्पादन) का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। माल डिब्बा कारखाना कोटा ने माह जून 2021 में उत्पादित वैगनों की अधिकतम संख्या का रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 655 वैगनों की मरम्मत करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो कि अपने लक्ष्य से 31 प्रतिशत अधिक है।
वैगनों का पीओएच 4.5/06 वर्ष में एक बार किया जाता है तथा कोचों का पीओएच 12 से 18 महीनों में एक बार किया जाता है। सीआरडब्लूएस भोपाल में कोचों का पीओएच और डब्ल्यूआरएस कोटा में वैगनों का पीओएच करती है। पीरियाडिक ओवरहॉलिंग के दौरान कोचों और वैगनों में मुख्य निम्न कार्य किये जाते हैं-
कोचों और वैगनों के नीचे ट्रॉली, बोगी के सभी पार्ट्स की मरम्मत की जाती है, जो सरंक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।
कोच और वैगन के बॉडी और अंडर गियर की भी मरम्मत की जाती है, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव दिया जा सके और परिचालन में सरंक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एयर ब्रेक सिस्टम के सभी पार्ट एवं वैगनों और कोचों के दोनों ओर के बफ़र की मरम्मत की जाती है जिससे सरंक्षा में बढ़ोत्तरी एवं जर्क फ्री राइडिंग का अनुभव होता है।
व्हील और एक्सल की मरम्मत एवं रखरखाव किया जाता है, जिससे सुरक्षा में इजाफा होता है।
इस रिकॉर्ड पीओएच आउटटर्न पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पमरे महाप्रबंधक द्वारा दोनों डिपो सहित यांत्रिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीम वर्क कार्य की सराहना भी की है।