केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ WCRMS का जोरदार प्रदर्शन

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के तत्वावधान में आज सोमवार 1 फरवरी को वरिष्ठ खंड अभियंता पीवे स्टोर जबलपुर में एनएफआईआर के आव्हान पर डॉ आरपी भटनागर अध्यक्ष एवं अशोक शर्मा महासचिव के निर्देश पर ध्यानाकर्षण दिवस पर पुरजोर तरीके से प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान मज़दूर संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने मजदूर विरोधी नीतियों को जमकर अलोचना की और सरकार को चेताते हुये तत्काल प्रभाव से फ्रिज किये गये महंगाई भत्ता को अविलंब बहाल करने एवं न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करने की जोरदार वकालत करते हुये केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

सभा को संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, सहा. महामंत्री एसके सिन्हा, मंडल संगठक जेपी मीना, ब्रांच सचिव डीएन यादव, यूथ विंग मंदीप सिंह, अनिल चौबे, एनपी राजबेन एवं जनरल ब्रांच के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुये ब्रांच अध्यक्ष जेपी मीना ने अपने उत्प्रेरक उद्बोधन में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये मजदूर एकता पर बोलते हुये संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराते हुये सभी का साधुवाद दिया।