लाल झंडे के नुमांइदो ने सरकार से मिलकर रेलकर्मियों सहित पूरे केन्द्रीय कर्मचारियों पर UPS थौपकर पीठ में छुरा घोपने का काम किया- उक्त आरोप वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने जीएम ऑफिस में आयोजित द्वार सभा में लगाए। अशोक शर्मा ने कहा कि 2004 में लाल झंडे ने ही NPS लागू करवाई और NPS के ट्रेस्टी बन गए। रेल कर्मचारी सरकार के लाल नुमाईदों को कभी माफ नहीं करेगा।
अशोक शर्मा ने कहा कि NFIR/WCRMS ने रेलकर्मियों के लिए 1965 में महंगाई भत्ता लागू करवाने का काम किया जो कि सभी केन्द्रीय कर्मचारियों को साल में दो बार मिलना शुरू हुआ। रेल मजदूर संघ ही पुरानी पेंशन योजना लागू कराकर ही दम लेगा। मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, एसके सिंह ने कहा सरकार मजदूर विरोधी नीतियो रेल कर्मचारियो पर थोपने पर लगी है और केवल NFIR/WCRMS ही ईमानदारी से लड़ रहा है और यही कारण है कि सरकार अपने मंसूवे में कामयाब नहीं हो सकी है। वहीं विरोधी यूनियन सरकार से मिलकर मजदूर विरोधी साजिश रच रही है।
NFIR/WCRMS कैशलेस मेडीकल कार्ड की सुविधा सीनियर सुपरवाईजर्स को 4800 रुपये व 5400 रुपये ग्रेड पे अपग्रेडेशन 1 जनवरी 2016 से लागू करवाना, 8वां वेतन आयोग लागू करने, बोनस सीलिंग खत्म करने आदि मांगों के लिए संघ कृतसंकलिप्त हैं। NFIR/WCRMS ने ही रेल कर्मियो को एसी पास दिलवाया, लार्जेस स्कीम में रेलकर्मियों के बच्चो को नौकरी दिलवाई।
द्वार सभा का संचालन संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार व आभार प्रदर्शन एसके वर्मा ने किया। इस दौरान संघ के शेख फरीद, हर्ष वर्मा, संदीप श्रोती, एसआर बाउरी, एसके वर्मा दुर्गा तिवारी, श्याम कला श्रीवास्तव, संजय चौधरी तरूण बत्रा, अशोक पाठक, अनिकेत कुमार, रोशन यादव, आरए सिंह, संतोष त्रिवेणी, भूपत सिंह, अफजल हासमी, दीपक केसरी, बॉबी धोलपुरे, त्रिभुवन सिंह, देवी यादव, मंदीप सिंह, रेहीत चौबे, ललन रावत, रेणुका बिलसन, वंदना, संगीता गुहेरा, महेन्द्र रेजपूत, योगेन्द्र, धर्मेन्द्र चौधरी, शरद यादव आदि उपस्थित रहे।