Friday, December 27, 2024
Homeएमपीएमपी का मौसम: पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, कई शहरों का तापमान...

एमपी का मौसम: पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, कई शहरों का तापमान आया 10 डिग्री से नीचे

भोपाल (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कड़ाके की ठंड पड़ी। राजधानी भोपाल में गुरुवार रात का तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले रात का पारा 11 डिग्री पर था। भोपाल में 10 साल में नवंबर में दूसरी बार ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ी। प्रदेश के 8 शहरों में पारा 7.8 डिग्री से 10.8 डिग्री के बीच रहा। आज शुक्रवार सुबह से मौसम में ठंडक है। धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर है। सुबह के समय कोलार, बैरसिया रोड, अयोध्या बायपास समेत कई इलाकों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला, जबकि बड़ा तालाब समेत कई इलाकों में अभी भी धुंध छाई हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जमीन से 12.6 किमी की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम की रफ्तार 200 किमी/घंटा तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मप्र में ठंड बढ़ा दी है। भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी ठंड बढ़ी है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में भोपाल में ऐसा ही मौसम रहता है। 15 नवंबर के बाद ठंड का असर बढ़ता है, जो आखिरी तक बना रहता है। इस बार ठंड का असर तेज हो गया है।

बुधवार-गुरुवार की रात प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 15 डिग्री के नीचे आ गया। प्रदेश के सात शहरों के तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। राजगढ़ में 10 डिग्री, रीवा में 10.4 डिग्री, सतना में 10.6 डिग्री, बालाघाट में 10.8 डिग्री, रायसेन में 11 डिग्री, गुना में 11.2 डिग्री, खजुराहो में 12 डिग्री, टीकमगढ़ में 12.1 डिग्री, खंडवा में 12.4 डिग्री, दमोह में 12.6 डिग्री, बैतूल में 12.7 डिग्री और खरगोन में 12.8 डिग्री, उमरिया जिले में 9.8 डिग्री, नौगांव 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सर्दी का यह दौर अभी दो-तीन दिन और बरकरार रह सकता है। रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है। दिसंबर से ला नीना अपने फुल फॉर्म में आ जाएगा, जिससे मध्य प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी। ऐसे में दिसंबर में सर्दी के कई रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर