Friday, January 3, 2025
Homeएमपीएमपी में पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, कई जिलों में बारिश की संभावना

एमपी में पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, कई जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल (हि.स.)। प्रदेश में अगले दो दिन मौसम बदला रहेगा। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से हल्के बादल छाए हैं। रतलाम में सुबह धूप के बीच बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन नर्मदापुरम, रीवा, सागर, दमोह, अनूपपुर समेत 20 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अनुमान जताया है।

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ट्रफ लाइन भी है। इस वजह से प्रदेश में बादल छा रहे हैं। ऐसा ही मौसम 30 मार्च को भी रहेगा। वहीं, शुक्रवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है। इसका असर प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्से में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और नीमच में बारिश हो सकती है। वहीं, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट में शनिवार को बारिश हो सकती है।

गुरुवार को पूरे प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले। दमोह सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को कुल 14 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। वहीं, गुरुवार की रात टीकमगढ़ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज हुआ। नर्मदापुरम में यह 25.8, दमोह में 25 डिग्री रहा। भोपाल में 23.8, इंदौर में 24.9, जबलपुर में 23.3, ग्वालियर में 22.0 तथा उज्जैन में 21.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर