Wednesday, October 30, 2024
Homeएमपीठेका प्रथा बंद कर संविदा में नियुक्त किए जायेंगे आउटसोर्स कर्मचारी? एनएचएम...

ठेका प्रथा बंद कर संविदा में नियुक्त किए जायेंगे आउटसोर्स कर्मचारी? एनएचएम मिशन संचालक को प्रेषित सीएमएचओ का पत्र वायरल

मध्यप्रदेश में विदिशा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रदेश में एनएचएम के मिशन संचालक को प्रेषित पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि ठेका प्रथा बंद कर आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा।

विदिशा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा एनएचएम मिशन संचालक को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि मप्र शासन के मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया (केबिनेट मंत्री दर्जा) की बैठक 25/07/2024 को विदिशा जिले में आयोजित की गयी थी।

जिसमें मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि अब ठेका प्रथा बंद हो गयी है। जिस भी आउटसोर्स फर्म को उक्त आउटसोर्स का कार्य दिया गया है, 15 दिवस के अन्दर खत्म कर समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त करें तथा इसकी सूचना मप्र राज्य सफाई आयोग को भी सूचित करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर