जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विगत सप्ताह से जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के सुधार हेतु कर्मचारियों द्वारा ईमेल और दूरभाष से संबंधित को सूचना दी जा रही है, परंतु इस संबंध में किसी भी प्रकार का सुधार कार्य नही किया जा रहा है।
वर्तमान समय में आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही कर्मचारियों एवं लेखा एवं स्थापना और वेतन से संबंधित समस्त कार्य किये जाते हैं, आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर विगत दिनों से लगातार बंद रहने के कारण कर्मचारियों के कोई भी कार्य जैसे वेतन, वेतन निर्धारण, छुट्टी आवेदन एवं स्वीकृति, एरियर, पेंशन, मेडीकल, टीए और फर्मों के बिलों का भुगतान संबंधी समस्त कार्य ठप्प पडे हुए हैं, कर्मचारियों के समस्त कार्य आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर ठप्प पड़े रहने के कारण नहीं हो पा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है ।
संघ के उदित भदौरिया, अर्वेन्द्र राजपूत, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डे, वीरेन्द्र चंदेल, एसपी बाथरे, अशोक मेहरा, नवीन यादव, अंकित चौरसिया, शैलेन्द्र दुबे, सीएन शुक्ला, चूरामन गूजर, सतीश देशमुख, योगेश कपूर, पंकज जायसवाल, तुषरेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, हेमन्त गौतम, अमित गौतम, रामकृष्ण तिवारी, संदीप चौबे, रितुराज गुप्ता, निशांक तिवारी, सुशील गर्ग, रामबिहारी पटेल, रमेश काम्बले आदि ने जबलपुर कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय का आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर शीघ्र चालू कराने हेतु उचित कार्यवाही करें, जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।