Monday, November 25, 2024
Homeएमपीएमपी के कई जिलों के शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का...

एमपी के कई जिलों के शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू

केन्द्र सरकार की रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के अंतर्गत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र में विद्यमान शासकीय कार्यालयों के विद्युत कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम त्वरित गति से शुरू कर दिया गया है।

कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में कुल 11 हजार 262 शासकीय कार्यालयों के कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं। इनमें से भोपाल शहर में 114 स्‍मार्ट मीटर एवं सीहोर में 86 स्‍मार्ट मीटर शासकीय कार्यालयों के कनेक्‍शनों में स्‍थापित किये जा चुके हैं।  

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि भोपाल शहर में 01 हजार 749, नर्मदापुरम वृत्त के इटारसी, नर्मदापुरम, पिपरिया एवं सोहागपुर संभाग में 892 तथा आष्टा और सीहोर में 527,  ग्वालियर शहर में 01 हजार 051, अशोक नगर वृत्त में 380, बैतूल में 885, भिंड में 535, भोपाल ग्रामीण में 421, दतिया में 323, गुना में 448, ग्वालियर ग्रामीण में 338, हरदा में 354, होशंगाबाद में 941, मुरैना में 534, रायसेन में 600, राजगढ़ में 649, सीहोर में 513, श्योपुर में 312, शिवपुरी में 680 तथा विदिशा में 556 सरकारी कार्यालयों में लगाये जाएंगे। इस हेतु कंपनी द्वारा त्‍वरित गति से कार्य करते हुए मैदानी कार्यालयों को स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है और जल्‍द ही इन स्‍थानों पर स्‍मार्ट मीटर स्‍थापित कर दिए जाएंगे।

एप से मिलेगी शटडाउन की सूचना

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा अपने सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए Smart MPCZ मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से और गूगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpcz.consumerapp को ओपन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है।

इस एप की मदद से उपभोक्ता बिजली खपत प्रोफाइल और अकाउंट की जानकारी देखने के साथ ही उपभोग पैटर्न की जानकारी भी देख सकते हैं। उपभोक्ता कंज्यूमर आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जोड़कर एप का उपयोग कर सकते हैं। इस एप से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को शटडाउन की सूचनाएँ प्राप्त होती रहेंगी, वहीं दूसरी ओर मीटर की स्थिति की जाँच, उपयोग की गई बिजली की जानकारी के साथ ही उपभोक्ता सेवा केन्द्र 1912 से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी। उपभोक्ता इस Smart MPCZ एप से अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे तथा अपनी बिजली खपत को बेहतर ढंग से मैनेज भी कर सकेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर