जबलपुर-बालाघाट-गोंदिया के बीच चल रहा ब्रॉडगेज रेल लाइन का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस कार्य को पूर्ण होने में कुछ समय बाकी है, किंतु यहां पर इसी साल के अंत तक ट्रेन चालू होने का रास्ता साफ हो गया है। नैनपुर-लामता के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद रविवार 23 अगस्त को सेफ्टी रेलवे कमिश्नर दक्षिणी व साउथ इस्टर्न सर्कल एके राय ने निरीक्षण किया।
नागपुर-जबलपुर आमान परिवर्तन परियोजना में गोंदिया से समनापुर करीब 58 किमी और जबलपुर से नैनपुर करीब 121 किमी तक गेज परिवर्तन का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। शेष नैनपुर-लामटा और लामटा-समनापुर सेक्शन में से अभी नैनपुर-लामटा खंड के करीब 34 किलोमीटर, जिसमें पाद्रीगंज, गुडरु पै. हॉल्ट, चंगोटोला पै. हॉल्ट व नगरवाड़ा शामिल स्टेशनों का आमान परिवर्तन कार्य का सीआरएस निरीक्षण हो चुका है। लामटा-समनापुर का सीआरएस निरीक्षण भी जल्द ही किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही इस मार्ग पर भी ट्रेन दौड़ने लगेगी।
बताया जाता है कि सीआरएस ने नैनपुर-लामटा खंडों पर अधिकतम 91 किमी प्रतिघंंटा की रफ्तार से ट्रायल किया गया। परीक्षण को करने के लिए 35 किमी के नए ट्रैक में ढाई घंटे के निरीक्षण के बाद 40 मिनट में 90 की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई। स्पेशल ट्रेन ने 60-90 की रफ्तार से 40 मिनट में 35 किमी का सफर तय किया है।
परीक्षण के दौरान कई मानकों को गौर से देखा गया। जिसके बाद इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य लॉकडाउन के दौरान भी समय पर पूरे होने की सीआरएस ने सराहना की और शेष कार्य को लामता-समनापुर तक भी जल्दी पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किया गया। इस निरीक्षण के दौरान कहा गया है कि लामता-समनापुर के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद जबलपुर से बालाघाट के बीच ट्रेन आवागमन शुरू हो जाएगा।