एमपी की बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में होगा कार्य का बहिष्कार, कार्मिक सुबह 10 बजे करेंगे विरोध प्रदर्शन

आज सोमवार को संसद में पेश हो रहे इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 के खिलाफ पूरे देश में विद्युत कर्मी हड़ताल पर हैं। इसी तारतम्य में सभी संगठनों ने मिलकर मध्यप्रदेश में भी कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। सोमवार को पूरे दिन मध्य प्रदेश के समस्त बिजली कर्मचारी एवं अधिकारी भी कार्य बहिष्कार आंदोलन में शामिल रहेंगे।

अभियंता संघ के महासचिव विकास शुक्ला ने बताया कि इस दौरान कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी व कर्मचारी किसी किसी भी प्रकार का सुधार कार्य नहीं करेगा। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को इस आंदोलन से बाहर रखा गया है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऑफिस के बाहर रहकर शांतिपूर्वक धरना, विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विकास शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ देशव्यापी कार्य बहिष्कार आंदोलन में NCCOEE एवं AIPEF के आह्वान का पूर्ण समर्थन करते हुए आज 8 अगस्त को कार्य बहिष्कार आंदोलन में शामिल हो रहा है। जबलपुर में सभी बिजली अधिकारी एवं कर्मचारी मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन बैरियर पर सुबह 10 बजे एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

उल्लेखनीय है कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉईज़ एन्ड इंजीनियर्स तथा ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्रीय विद्युत मंत्रालय को पहले ही नोटिस दे रखी है कि जिस दिन इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 संसद में रखा जायेगा, उसी दिन 8 अगस्त को देशभर के तमाम बिजली कर्मचारी व इंजीनियर उसी समय काम बंद कर पूरे दिन व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे।