जबलपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने उद्योगपतियों की बैठक लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि जिले में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिये लगातार स्वीप गतिविधियों अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अत: 17 नवम्बर मतदान दिवस के दिन श्रम कानून तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी उद्योगपति अपने-अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत श्रमिकों को मतदान के लिये अवसर प्रदान करें।
सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि मतदान के दिन श्रमिकों को मतदान के लिये सवैतनिक अवकाश दिया जाये। इसके साथ-साथ जहां अति आवश्यक सेवा में लगे श्रमिक हैं, उन्हें भी मतदान के लिये समय सुनिश्चित करायें। उन्होनें कहा कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता के ऊपर कुछ भी नहीं है। अत: लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें। श्रमिकों को मतदान करने में छोटी-मोटी समस्याओं को आड़े नहीं आनें दें।
इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ व स्वीप के नोडल अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने जिले में चल रहे स्वीप गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि उद्योगपति भी मतदाता जागरूकता का अभियान चलायें और जिले का मत प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें। बैठक में सभी उद्योगपतियों में यह सहमति बनी कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये आपेक्षित सहयोग रहेगा।
बैठक के दौरान सभी उद्योगपतियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना अपने मताधिकार का उपयोग करनें की शपथ दिलाई गई।