एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय के तत्वावधान में आज शक्तिभवन के केन्द्रीय ग्रंथालय में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त निधि-दो आशीष कुमार ने कहा कि इपीएफओ एक नवाचार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा संगठन है जिसका उद्देश्य सार्वभौमिक कवरेज का विस्तार करना और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से अपने हितधारकों को निर्बाध सेवा वितरण सुनिश्चित करना है।
कार्यशाला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारी रूप सिंह मरावी, वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक रवीन्द्र नामदेव एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता सहित आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को मिलने वाली सुविधाओं व उनके प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने कार्यशाला में प्रारंभिक उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के लाभ व हित के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में कई प्रकार के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पावर मैनेजमेंट कंपनी के लगभग सवा दो सौ आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है।
कार्यशाला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को भविष्य निधि अधिनियम 1952, पेंशन योजना 1995 व बीमा योजना 1976 की विस्तार से जानकारी दे कर उनके प्रावधान व लाभों के बारे में बताया गया। कार्यशाला में शामिल विभिन्न आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रश्न व शंका का समाधान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों द्वारा किया गया।