एनपीएस के खात्मे और ओपीएस लागू कराने के लिए पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही। तीसरे दिन भूख हड़ताल पर दीपक केसरी, तरूण बत्रा, संजय चौधरी, बॉबी धोलपुरे, देवी यादव, एसएन पोद्धार आदि बैठे।
प्रदर्शन के दौरान संघ के डी.पी. अग्रवाल, सतीश कुमार, अवधेश तिवारी, आर.ए. सिंह, हर्ष वर्मा, दीना यादव, संदीप श्रोती, जे.पी. मीना, एस.के. वर्मा, रोशन यादव, त्रिभुवन सिंह, संजय चौधरी, श्यामकला श्रीवास्तव, अफजल हाश्मी, रोहित चौबे, अजय तिवारी, शरद कुमार, अरशद, सचिन जैन, संतोष त्रिवेणी, दुर्गा तिवारी संजीव श्रीवास, अभिषेक सेन, भुपत सिंह, अनिकेत कुमार भी समेत सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।
भूख हड़ताल स्थल पर अचानक महामंत्री अशोक शर्मा भी पहुँचे तो यूथ कर्मियों का जोश शबाब पर पहुँच गया। सभी ने जमकर नारेबाजी कर केन्द्र सरकार की एनपीएस के विरूद्ध प्रदर्शन किया।