उम्‍मीदवारों को अब तीन बार कराना होगा निर्वाचन व्‍यय लेखे का परीक्षण, जबलपुर में परीक्षण की तारीखें तय

विधानसभा के चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखे के परीक्षण की तिथियां तय कर दी गई है। उम्‍मीदवारों को अब तीन बार निर्वाचन व्‍यय लेखे का परीक्षण कराना होगा।

एमपी के जबलपुर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के उम्‍मीदवारों को अपने निर्वाचन व्‍यय लेखे का मतदान की नियत तिथि के पूर्व तीन बार जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्‍सपेंडिचर मॉनीटरिंग सेल से परीक्षण कराना होगा।

चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवारों के लिये निर्वाचन व्‍यय लेखे के परीक्षण कराने की निर्धारित की गई तिथियों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर उत्‍तर एवं विधानसभा क्षेत्र पनागर के प्रत्‍येक उम्‍मीदवार को प्रथम चरण में 4 नवम्‍बर को व्‍यय लेखे का निरीक्षण कराना होगा।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम एवं विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के उम्‍मीदवारों को 5 नवम्‍बर को प्रथम परीक्षण हेतु निर्वाचन व्‍यय लेखा एक्‍सपेंडिचर मॉनीटरिंग सेल को प्रस्‍तुत करना होगा।

विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर उत्‍तर एवं विधानसभा क्षेत्र पनागर से चुनाव लड़ रहे प्रत्‍येक उम्‍मीदवार को द्वितीय चरण में निर्वाचन व्‍यय लेखे का परीक्षण 8 नवम्‍बर को कराना होगा।

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम एवं विधानसाभा क्षेत्र सिहोरा के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखे के द्वितीय चरण के परीक्षण के लिये 9 नवम्‍बर की तारीख तय की गई है।

तृतीय चरण के परीक्षण हेतु विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर उत्‍तर एवं विधानसभा क्षेत्र पनागर के उम्‍मीदवारों को 14 नवम्‍बर को तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम एवं विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के प्रत्‍येक उम्‍मीदवारों को 15 नवम्‍बर को अपना निर्वाचन व्‍यय लेखा एक्‍सपेडिंचर मॉनीटरिंग सेल को प्रस्‍तुत करना होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उम्‍मीदवार स्‍वंय अथवा उसका निर्वाचन व्‍यय अभिकर्ता परीक्षण हेतु निर्वाचन व्‍यय लेखा के साथ उपस्थित हो सकेगा।

पाटन विधानसभा क्षेत्र के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 37, बरगी के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 36, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 17, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्‍तर के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 68, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 22, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 20, विधानसभा क्षेत्र पनागर के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 35 तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के उम्‍मीदवारों के निर्वाचन व्‍यय लेखा का परीक्षण कलेक्‍ट्रेट के कक्ष क्रमांक 34 स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा।

परीक्षण हेतु निर्धारित तिथि पर निर्वाचन व्‍यय लेखा प्रस्‍तुत नहीं किये जाने पर उम्‍मीदवारों को नोटिस जारी किये जायेंगे तथा निर्वाचन नियमों के प्रावधानों के तहत कार्यवाही भी की जा सकेगी।