Tuesday, November 26, 2024
Homeलाइमलाइटफिल्म समीक्षा: प्यार और समर्पण की कहानी है 'क्रिस्पी रिश्ते'

फिल्म समीक्षा: प्यार और समर्पण की कहानी है ‘क्रिस्पी रिश्ते’

ट्राइंगल लव स्टोरी बॉलीवुड में रोमांटिक फ़िल्मों के लिए कोई नया नहीं है l अक्सर लव स्टोरी वाली हर दूसरी फिल्म बॉलीवुड में ट्राएंगल लव स्टोरी ही होती है लेकिन ट्राएंगल लव स्टोरी का प्रेजेंटेशन ओर कहानी में ट्विस्ट अच्छा हो तो फिल्म के सक्सेस का फार्मूला बन जाता है। फिल्म 18 अक्टूबर को जियो सिनेमा और हंगामा पर एक साथ रिलीज़ हुईं हैl

फिल्म की कहानी राजस्थान के एक कद्दावर ठाकुर वीरेन्द्र सिंह के बेटे करण (जगत सिंह) की है, जो अपने पिता के डर से उनके फैसले के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं करता है l ठाकुर वीरेन्द्र सिंह करण की शादी अपनी पसंद की लड़की से करवाना चाहता है, जबकि करण एक बोल्ड और बिंदास्त लड़की नताशा (मनमीत कौर) से प्यार करता हैl इसके बावजूद वो अपने पिता के खिलाफ नहीं जा पाता हैl करण पेशे से वकील अपने गट्टू मामा (बृजेन्द्र कल) से अपना दुख दर्द शेयर करता है, लेकिन उनके सपोर्ट के बाद भी शादी नहीं रोक पाता है और फाइनली उसकी शादी अंजलि (दिलजोत) से हो जाती हैl अंजलि अनाथ है और नताशा के ठीक विपरीत शांत, सुशील और पति को परमेश्वर मानने वाली लड़की हैl अब यहां से करण की जिंदगी में कशमकश शुरू होती है, लेकिन धीरे-धीरे खूबसूरत घटनाक्रम के माध्यम से करण अंजलि को चाहने लगता हैl इसी बीच कहानी में अंजलि के प्रेमी विनोद (रोनित कपिल) की एंट्री होती है और यहां से कहानी में नया ट्विस्ट शुरू होता हैl फाइनली एंड में क्या होता है, इसके लिये फिल्म देखनी पड़ेगी l

अभिनय की बात करें तो नताशा के कैरेक्टर में मनमीत कौर, करण के कैरेक्टर में जगत सिंह और विनोद के कैरेक्टर में रोनित कपिल ने आउटस्टैंडिंग परफोर्मेंस दी है, जबकि दिलजोत अंजली के कैरेक्टर में काफी सहज लगी है l गट्टू मामा के कैरेक्टर को बृजेन्द्र काला ने बखूबी निभाया हैl करण के दोस्त कबीर के कैरेक्टर में भूपेश सिंह ने भी प्रभावित किया हैl फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट्स फिल्म के गाने हैंl फिल्म में 15 गाने का वॉइस आवर में इस्तेमाल किया गया है। गाने में राजस्थानी फोक का भी समावेश हैl फिल्म में खूबसूरत लोकेशन का इस्तेमाल किया गया हैl फिल्म के सिनेमेटोग्राफर सुहास राजा राम महादिक ने अच्छा काम किया हैl

फिल्म में कुछ कमियां भी हैं, जैसे वीरेन्द्र सिंह के किरदार को थोड़ा और विस्तार देना चाहिए थाl अभिनेता मुरली शर्मा का भी अच्छा उपयोग नहीं किया गयाl नताशा के कैरेक्टर को कुछ ओवर दिखाया गया है और साथ ही क्लाइमेक्स बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं हैl नए फिल्ममेकर के दृष्टिकोण से डायरेक्शन ठीक है लेकिन स्क्रिप्ट को और प्रभावशाली बनाया जा सकता थाl

फिल्म : क्रिस्पी रिश्ते

डायरेक्टर : जगत सिंह

ऐक्टर्स : जगत सिंह, दिलजोत, मनमीत कौर,

रोनित कपिल, मुरली शर्मा, बृजेंद्र काला

प्रोड्यूसर : सागर श्रीवास्तव

रेटिंग : 3 स्टार्स

संबंधित समाचार

ताजा खबर