Saturday, April 27, 2024
Homeलोकमंचखेती-किसानीकिसानों के साथ बैठक में कलेक्टर ने गंभीरता से ली विद्युत अधिकारियों...

किसानों के साथ बैठक में कलेक्टर ने गंभीरता से ली विद्युत अधिकारियों की अनुपस्थिति, दिए ये निर्देश

कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में जबलपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित किसान प्रतिनिधियों की बैठक में जबलपुर जिले के प्रतिनिधियों द्वारा उनका तिलक लगाकर, शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ तथा सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत किया गया।

किसानों की धान के भुगतान की समस्या पर कलेक्टर ने बताया की लगभग 10 करोड़ का भुगतान लंबित है, जिसे शीघ्र कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा की सिकमीनामा जबलपुर में 34 प्रतिशत होते हैँ, जबकि पूरे प्रदेश मे केवल 4 प्रतिशत। इसकी जांच चल रही है, किसानों को शासन के नियमों का पालन करना होगा। अबकी खरीद में कोई गड़बड़ी न हो पाये इस हेतु पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं। इस वर्ष 48 पात्र खरीद केंद्रों पर ही खरीद की जाएगी। गेहू के पंजीयन गिरदावरी न होने से प्रभावित हो रहे हैं, कलेक्टर ने जानकारी दी की 24 प्रतिशत गिरदावरी शेष रह गई है। जो इस सप्ताह पूरी हो जाएगी। पंजीयन की तिथि बढ़ाई जाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।

सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने किसानों से इसका अधिक से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। सौर ऊर्जा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया की जिन खसरों मे बिजली नहीं है उन खसरों में कृषि पम्प हेतु 1 से 10 हॉर्स पावर तक के पम्पों के लिए अनुदान की योजना शीघ्र प्रारम्भ हो रही है। रूफटॉप सोलर हेतु किसान अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं। विद्युत कंपनी के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए आगामी बैठक में ओवर लोडेड ट्रांसफार्मर की समीक्षा किये जाने निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने नहरों की सफाई एवं मरम्मत को प्राथमिकता से कराये जाने नहर विभाग के अधिकारियों आदेशित किया।

भारत कृषक समाज द्वारा रजिस्ट्री के समय ही नामंत्रण की प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की गई।

मटर के नुकसान का जिनकी परचियां मंडी द्वारा जारी की गईं थी, के भुगतान की मांग पर विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन कलेक्टर द्वारा दिया गया। 

इस अवसर पर सरकार की घोषणानुसार धान की खरीद 3100 रुपये तथा गेहूँ की खरीद 2700 रुपये प्रति कुण्टल पर कराये जाने सम्बन्धी मांग का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भारत कृषक समाज द्वारा कलेक्टर को सौंपा गया।

बैठक में केके अग्रवाल, रूपेंद्र पटेल, सुभाष चंद्रा, रामगोपाल पटेल, सुशील जैन, आरएम पटेल, महेन्द्र पटेल, रामेश्वर अवस्थी, दामोदर पटेल, राघवेन्द्र पचोरी, अनिल पटेल, मुकेश पटेल, जितेंद्र पटेल, मुकेश खम्परिया आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन उप संचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने किया।

टॉप न्यूज