Monday, May 6, 2024
Homeलोकमंचखेती-किसानीबिजली कंपनी के विरुद्ध किसानों ने जीती लंबी लड़ाई, छोटे किसान को...

बिजली कंपनी के विरुद्ध किसानों ने जीती लंबी लड़ाई, छोटे किसान को मिला बड़ा सम्मान

चरगवाँ क्षेत्र के ग्राम खुलरी मे आयोजित एक बैठक में आधा एकड़ के किसान शिव प्रसाद काछी का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है की सन 2014 में विद्युत कंपनी ने उनके कुए मे लगी सिंगल फेस की एक हॉर्स पावर की मोटर का बिल 5 हॉर्स पावर का बताकर सख्ती से वसूल कर लिया था।

इसी प्रकार जबलपुर जिले में हजारों किसानों के रातोंरात कृषि पम्पों के हॉर्स पावर बढ़ा कर विद्युत कम्पनी द्वारा बिल थमा दिये गये थे और सेकड़ों करोड़ रुपयों की सब्सिडी सरकार से हड़प ली गई थी। जिसकी लम्बी लड़ाई भारत कृषक समाज ने विद्युत उपभोक्ता फोरम जबलपुर, नियामक आयोग, लोकपाल भोपाल तक लड़ी। उपभोक्ता फोरम ने गाँव-गांव, खेत-खेत जाकर पम्पों की जांच की, नियामक आयोग के निर्देश पर इंजीनियरिंग कॉलेज मे भी पम्पों की जाँच कराई गई, अंत मे किसानों की जीत हुई। जिससे हजारों किसानों पर गिरी गाज से उन्हें राहत मिली।

इसमे सिरमौर प्रतीक बने सबसे छोटे किसान शिव प्रसाद काछी जो लम्बे समय से लकवा की बीमारी से पीड़ित हैं। आज उनका सम्मान उन्हीं के गांव मे जाकर भारत कृषक समाज के केके अग्रवाल, रूपेंद्र पटेल एवं डॉ. प्रकाश दुबे द्वारा तिलक, पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।

इस अवसर पर नितेंद्र उपाध्याय, सुशील पाठक, रामकेश पटेल, चमन राय, सुशील साहू, नरेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, कंधी लाल पटेल सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

टॉप न्यूज