क्राइस्ट चर्च स्कूल्स अलुमनी एसोसिएशन (सीसीएसएए) जबलपुर और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज अलुमनी एसोसिएशन (जेईसीएए-जेका) के संयुक्त तत्वावधान में एचसीएल के को-फाउंडर, फॉदर ऑफ इंडियन हार्डवेयर व पद्मविभूषण डॉ अजय चौधरी की पुस्तक ‘जस्ट अस्पॉयर’ का विमोचन समारोह का आयोजन 15 जुलाई को सायं 4 बजे से विजन महल होटल में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ अजय चौधरी की यह पुस्तक टेक्नॉलाजी, एंटरप्रेन्योरशिप व फ्यूचर नोट्स का संकलन है। पुस्तक में अजय चौधरी के संस्मरण के रूप में जबलपुर के एक युवा की देश के हार्डवेयर के जनक बनने की असाधारण यात्रा का रोचक विवरण है।
इस समारोह में विशिष्ट व सम्मानीय अतिथि के रूप में राज्यसभा के सदस्य सांसद विवेक तन्खा, आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल के चेयरमेन व सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन एवं दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण क्राइस्ट चर्च स्कूल और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सबसे प्रसिद्ध दो पूर्व विद्यार्थियों के बीच का अंतरंग संवाद होगा, जिसमें वरिष्ठ सिनेमा अभिनेता शरत सक्सेना व डॉ अजय चौधरी अपने संस्मरण व अनुभव साझा करेंगे।
सीसीएसएए के अध्यक्ष रमिंदर सिंह चोपड़ा, चेयरमेन चंद्रेश वीरा, सचिव अमित वेगड, कोषाध्यक्ष सीए राकेश मदान, जेका के अध्यक्ष महिंदर सिंह गुजराल व सचिव आईएस रूपराह ने इस आयोजन में क्राइस्ट चर्च स्कूल एवं जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों से उपस्थिति का अनुरोध किया है।