Monday, November 18, 2024
Homeलोकमंचजबलपुर: अभ‍िव्यक्त‍ि वार्ष‍िक कला प्रदर्शनी, कबाड़ को रि-साइकिल कर बनाया बेमिसाल लेम्प

जबलपुर: अभ‍िव्यक्त‍ि वार्ष‍िक कला प्रदर्शनी, कबाड़ को रि-साइकिल कर बनाया बेमिसाल लेम्प

तीन दिवसीय पांचवी अभ‍िव्यक्त‍ि वार्ष‍िक कला प्रदर्शनी का आज रविवार को विधायक विनय सक्सेना ने रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथ‍िका में अवलोकन करते हुए नवोदित चित्रकारों की कृतियों और उनमें व्यक्त कल्पनाओं की सराहना की। इस अवसर रि-साइकिल लेम्प आर्टिस्ट अनूप श्रीवास्तव, वरिष्ठ चित्रकार सुरेश श्रीवास्तव, प्रदर्शनी को क्यूरेटर क्रिएटिव कला के अमित सिन्हा सहित प्रदर्शनी में शामिल सभी कलाकार उपस्थित थे। 

विधायक विनय सक्सेना ने स्कूली विद्यार्थी नवोदित चित्रकार राज गोस्वामी, श्रेयांस विश्वकर्मा, सूर्यांश नीखरे की चित्रकला की प्रशंसा करते हुए कहा वे भविष्य में विख्यात चित्रकार के रूप में जबलपुर का नाम रोशन करेंगे। 

विधायक विनय सक्सेना ने बिजली कंपनी के सेवानिवृत्त चीफ जनरल मैनेजर अनूप श्रीवास्तव द्वारा कबाड़ से रि-साइकिल किए गए लेम्प सृजन को बेमिसाल बताया। इस समूह कला प्रदर्शनी में जबलपुर, भोपाल व ग्वालियर के 15 चित्रकारों की 50 कृतियों का प्रदर्शन किया गया है। इन कृतियों में चित्रकला, मूर्ति कला, रि-साइकिल लेम्प शामिल हैं।

प्रदर्शनी में अनूप श्रीवास्तव, अभय सोंध‍िया, अमित कुमार सिन्हा, आकाश जाटव, हरीश गुप्ता, प्रगति पटेल, प्रीति देवी, रितिका नामदेव, राज गोस्वामी, संचिता सांत्रा गुप्ता, श्रेयांस विश्वकर्मा, सूर्यांश नीखरे, स्वाति भावेदी, उज्जवल ओझा व विष्णु गंगाराम के चित्र, मूर्ति व रि-साइकिल लेम्प प्रदर्श‍ित होंगे।

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 30 मई को सायं 5 एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता के मुख्य आत‍ि‍थ्य में आयोजित किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर