मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति के तत्वावधान में हिन्दी महोत्सव 2024 के समापन समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् डॉ. शिव कुमार तिवारी ने कहा कि जब पूरे विश्व में भाषाएं काल कवलित हो रही हैं, तब हिन्दी भाषा समृद्ध होती जा रही है। सबका दायित्व है कि वे हिन्दी भाषा के स्वरूप को बरकरार रखें और हिन्दी भाषा का साथ दें।
इस अवसर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन एवं हिन्दी समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, हिन्दी समिति के संयोजक दीपक निगम, प्रतियोगिता के संयोजक-समन्वयक व प्रबंधक मानव संसाधन पराग मिश्रा, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी शशिकांत ओझा सहित बड़ी संख्या में विद्युत कार्मिक उपस्थित थे। समारोह में डा. शिव कुमार तिवारी को हिन्दी में दिए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए हिन्दी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्युत कंपनियां हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध-हिन्दी के समिति के अध्यक्ष पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने कहा कि पिछले दो वर्षों से नाटकों के मंचन व पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन से बड़ी संख्या में विद्युत कार्मिक हिन्दी महोत्सव से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनियां हिन्दी के प्रचार-प्रसार और हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
राजेश पाठक और राजीव गुप्ता आजीवन उपलब्धि सम्मान से सम्मानित
हिन्दी समिति के महासचिव राजेश पाठक व सक्रिय सदस्य राजीव गुप्ता को हिन्दी परिषद व समिति में तीन दशक से अधिक समय तक योगदान व सहयोग करने के लिए ‘आजीवन उपलब्धि सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि राजेश पाठक सितंबर माह और राजीव गुप्ता अक्टूबर माह में विद्युत कंपनियों से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सभी प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार
हिन्दी महोत्सव में तीन प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इन प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को हिन्दी समिति द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। परिणाम इस प्रकार रहे- प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनोज कुमार नशीने, द्वितीय संजय गौतम, तृतीय स्थान मनोज वर्मा व सांत्वना पुरस्कार हरिओम गुप्ता व अणिमा झा। तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा झारिया, द्वितीय महेश कुमार दुबे, तृतीय फरेश खरे व सांत्वना पुरस्कार अजय कुमार श्रीवास्तव व विद्या झरबड़े को मिला। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता सिंह, द्वितीय लोकेश उपाध्याय व तृतीय स्थान पर धनश्री लोधी रहे।
विद्युत हिन्दी सेवी हुए सम्मानित
हिन्दी महोत्सव में योगदान देने वाले विद्युत कार्मिकों पराग मिश्रा, ऋचा अग्निहोत्री, सुहास कोरडे, नारायण बहादुर क्षत्रीय, राकेश यादव, मनीष लारिया, राकेश स्वामी, साहिल बिरहा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। हिन्दी महोत्सव में पुस्तक प्रदर्शनी का संयोजन करने वाले अजय यादव को उनकी नि:स्वार्थ हिन्दी सेवा के लिए सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।