जबलपुर के गायक व गीत लेखक पीयूष घडसे व अभिनेता सार्थक श्रीवास्तव का म्यूजिक वीडियो ‘काहे सताए’ इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। पीयूष घडसे व सार्थक श्रीवास्तव दोनों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, लेकिन गीत, संगीत व अभिनय इनकी रगों में दौड़ रहा है। पीयूष गाडसे के लिखित व गाए हुए ‘काहे सताए’ को सिद्धार्थ (द पीएसवॉय ओडब्ल्यूएल) के सहयोग से कंपोज गया है।
इस म्यूजिक वीडियो में पूरे गीत को एक कहानी के माध्यम से दर्शाया गया है, जिसमें सार्थक श्रीवास्तव के साथ वाणी डोगरा व निशा मिश्रा ने अभिनय किया है। इसके क्रिएटिव डायरेक्टर रोहित कुमार हैं। यह म्यूजिक वीडियो व गीत विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और वहां इसे बड़ी संख्या में लोग देख व सुन रहे हैं।
पीयूष घडसे ने संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है, इसके बावजूद उनके ‘खैर मांग दा’ को 2.9 मिलियन और ‘तुम हो तो’ को लाखों लोगों ने देख कर पसंद किया है। पीयूष ने ओरियंटल कॉलेज से और सार्थक श्रीवास्तव ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। सार्थक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी केपी श्रीवास्तव व हितकारिणी महिला महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ सुनीता श्रीवास्तव के पुत्र हैं।