Tuesday, November 5, 2024
Homeलोकमंचजरूर आजमाएं एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत पाने के ये...

जरूर आजमाएं एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत पाने के ये घरेलू उपाय

वैद्य डॉ प्रदीप कुमार
बीएएमएस, डीपीसी (चेन्नई)
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ

एसिडिटी और गैस की समस्या से आज लगभग हर व्यक्ति पीड़ित है। एसिडिटी और गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे भी बहुत ही कारगर होते हैं और इनका कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं होता। ये नुस्खे सस्ते, सुलभ होने के साथ ही बहुत ही प्रभावी भी होते हैं और इससे रोग से आसानी छुटकारा भी मिल जाता है।

एसिडिटी और गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच अजवायन में चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे चाट लें। ऐसा करने से गैस में जल्द ही राहत मिलेगी।

अदरक के रस में थोड़ा-सा सेंधा नमक और भुना हुआ जीरा मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसका सेवन करें। हो सके तो इस मिश्रण के ऊपर आधा ग्लास छाछ भी पीएं।

एक ग्लास गुनगुने दूध में दो चम्मच एरंडी का तेल मिलाकर पीएं। ये गैस की समस्या में तुरंत राहत देगा।

चोकर सहित आटे की रोटी खाने से एसिडिटी और गैस में फायदा होता है।

एक ग्लास गन्ने का रस को गर्म करके उसमें थोड़ा सा नींबू का रस और सेंधा नमक डालें। अब इसे दिन में कम से कम 2 बार पीएं। ऐसा करने से भी एसिडिटी और गैस से राहत मिलती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर