एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के कार्यालय प्रभारी एनबी क्षत्रिय को अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल में चार वर्षों के लिए संयुक्त सचिव के रूप में चुना गया है। पिछले दिनों चंडीगढ़ के जिरकपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल की असाधारण बैठक में एनबी क्षत्रिय को संयुक्त सचिव के रूप में चुना गया।
इस बैठक में देश की 22 पावर यूटिलिटी के सदस्यों ने भाग लिया। गुजरात ऊर्जा विकास निगम के जिगनेश राय को अध्यक्ष व हरियाणा पावर के नरेश कुमार को महासचिव चुना गया। उल्लेखनीय है कि लम्बे अर्से के बाद अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल में मध्यप्रदेश को प्रतिनिधित्व मिला है।
एनबी क्षत्रिय ने हॉकी में इंडियन यूनिवर्सिटी और शरीर सौष्ठव में राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने एनबी क्षत्रिय को संयुक्त सचिव के रूप में चुने जाने पर अपनी बधाई दी है।