पहल के तत्वावधान में सामाजिक सच्चाइयों को बेनक़ाब करने वाले लोकप्रिय शायर राजेश रेड्डी आज 26 मार्च को सायं 7.00 बजे रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथिका में अपनी ग़ज़ल व शेर ओ शायरी पेश करेंगे। अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, दुबई, बहरीन, मॉरीशस आदि अनेक देशों में अपने कार्यक्रम दे चुके राजेश रेड्डी जबलपुर में पहली बार आ रहे हैं।
राजेश रेड्डी की रचनाओं को जगजीत सिंह, पंकज उधास, भूपिंदर सिंह, तलत अज़ीज़, राजकुमार रिज़वी, छाया गांगुली जैसी हस्तियां अपनी आवाज़ दे चुकी हैं। महफ़िल की सदारत ग़ज़लकार इंदू श्रीवास्तव करेंगी। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रतिभाशाली गायक दिलीप कोरी राजेश रेड्डी की चुनिंदा ग़ज़लों की संगीतबद्ध प्रस्तुति देंगे।