Tuesday, November 5, 2024
Homeलोकमंचबालों की मजबूती के लिए जड़ों में करें प्याज के रस की...

बालों की मजबूती के लिए जड़ों में करें प्याज के रस की मालिश: वैद्य डॉ प्रदीप कुमार

वैद्य डॉ प्रदीप कुमार
बीएएमएस, डीपीसी (चेन्नई)
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ

प्याज का रस बालों का झड़ना रोकने के लिए बहुत असरदार नुस्खा माना जाता है, लेकिन सही प्रक्रिया से इस्तेमाल करने पर ही इसका लाभ मिल सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

ज़रूरी है कि साफ़ बालों में ही इसका प्रयोग किया जाए सबसे पहले बालों को किसी नेचुरल शैंपू के साथ अच्छे से धोकर अच्छे से सुखा लें। जब आपके बाल अच्छे से सूख जाएं तो बालों की जड़ों में रुई के टुकड़े की मदद से प्याज का रस अच्छे से लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक बालों में लगाएं रखें और फिर किसी अच्छे शैंपू की मदद से गुनगुने पानी से धो लें।

कैसे निकालें प्याज का रस

प्याज का रस निकलने के लिए प्याज को मिक्सर ग्राइंडर में डालें और अच्छी से उसकी पिसाई कर लें। अब इस तैयार पेस्ट को साफ सूती कपड़े से निचोड़ कर रस को अलग कर लें। रस को निकालने के बाद उसे ज्यादा देर तक न रखें।

जरूरी हैं डॉक्टर की सलाह

कई बार बाल टूटने के पीछे और किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। इन बीमारियों के कारण होने वाले हेयर फॉल को घरेलू नुस्खों से रोका नहीं जा सकता है और इसलिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर