भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सौजन्य से कलाभवन पूर्णिया में द्विदिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं विभिन्न विधाओं के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। भागलपुर टीम की “गोदना गीत” की प्रस्तुति व सहरसा टीम की “जट-जटिन” भाव-नृत्य ने सबका मन मोह लिया। पटना और कोलकाता की टीम के अलावा शकुंतला सेवा सदन की टीम ने भी शाबासी बटोरी।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद संतोष कुशवाहा ने किया, इस दौरान विधायक विजय खेमका, नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती विभा चौधरी के अलावा आला अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में साहित्य जगत से अररिया जिले के रानीगंज से आई श्रीमती स्नेहा किरण, पूर्णियाँ के डॉ केके चौधरी, मिथिलेश राय, गिरिजानंद मिश्र, अजीत सिंह बप्पा, अरुण कु यादव, कुन्दन सिंह, मंजूरेनजर बादल, सुनील कु. समदर्शी, डॉ सुमित सिंह, रामशंकर सोनी, ज्ञानू सिंह राजपूत व साक्षी द्विवेदी जैसे कई नामचीन चेहरों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कलाभावन पूर्णिया में सीमांचल के सभी सातों जिलों के प्रतिनिधि युवा साहित्यकारों व कवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें अररिया जिले की स्नेहा किरण को उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए विविध विधाओं व विषयों में मुखर कविता वाचन के लिए प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि अंजनि श्रीवास्तव कर रहे थे, जबकि इन सभी कार्यक्रमों का संयोजन कला भवन के संयोजक विश्वजीत सिंह ने किया।