एमपी में पेंशन गारंटी एवं OPS की मांग को लेकर बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के कार्मिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन गारंटी एवं OPS की मांग को लेकर प्रदर्शन प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयीज एन्ड इंजीनियर ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश शासन से विद्युत पेंसनर्स की पेंशन गारेंटी एवं पेंशन की सुनिश्‍च‍ित व्‍यवस्‍था के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है। 

फोरम के छिंदवाड़ा जिला संयोजक रामकुमार सोनी एवं जिलाध्यक्ष जेपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत कार्मिक को देय पेंशन की सुनिश्चत व्यवस्था हेतु पेंशन के मद में जो भी राश‍ि मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा पारित (Pass) की जाती है, उसे मप्र शासन की ट्रेजरी में जमा कराया जाये एवं पेंसन का भुगतान ट्रेजरी से किया जावे।

वहीं प्रभुनारायण नेमा प्रांतीय सचिव यूनाइटेड फोरम ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  कहा कि विद्युत कंपनियों में मण्डल के लगभग 15000 अध‍िकारी एवं कर्मचारी कार्यरत है एवं लगभग 52000 अधि‍कारी एवं कर्मचारी पेंशन प्राप्‍त कर रहे है, इस प्रकार लगभग 67000 अध‍िकारियों एवं कर्मचारियाें पेंशन की समुचित व्यवस्था की मांग कर रहे है। पिछले तीन वर्षों में माननीय ऊर्जा मंत्री एवं प्रमुख सच‍िव ऊर्जा द्वारा विभ‍िन्‍न चर्चाओं में पेंशन की सुनिश्‍च‍ित व्‍यवस्‍था हेतु आश्‍वासन ही आश्‍वासन दिये गये है, लेकिन उन पर समुचित कार्यवाही आज दिनांक तक अपेक्ष‍ित है। शासन/प्रशासन के इस प्रकार के असंवेदनशील रवैया के कारण लगभग 67000 पेंशनर्स एवं अध‍िकारी एवं कर्मचारी अपने भविष्‍य के प्रति आशंकित एवं भयाक्रांत है।

एनके सोंधिया ने बताया कि 10.09.2023 को भोपाल में पेंशनर्स एवं कार्यरत अध‍िकारियों/कर्मचारियों द्वारा विशाल शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। उक्त शांतिपूर्ण आंदोलन व कार्यक्रमों के उपरांत भी यदि विद्युत पेंशनर्स को पेंशन के भुगतान हेतु सुनिश्च‍ित व्यवस्था एवं ओल्ड पेंशन स्कीम की उक्त मांग का निराकरण नहीं किया जाता है, उस स्थ‍ित‍ि में कार्यरत विद्युत कर्मी, संपूर्ण कार्यवहिष्कार जैसे गंभीर निर्णय लेने हेतु बाध्य होगें। 

प्रदर्शन के दौरान प्रभु नारायण नेमा, आरके सोनी, जेपी त्रिपाठी, विनोद लोखंडे, एनके सोंधिया, श्याम बाबू अहिरवार, महेंद्र गढ़ेवाल, सुनील सूर्यवंशी, एके खरे, एसपी पलिया, एनके उपाध्याय, सीके तिवारी, अनिल गिरिपुंजे, बीके चौरसिया, सतीश सुपारे, आरपी शर्मा, प्रभुदत्त अल्डक, आरके नेमा, विनोद डबली एसआर घोरसे, सुधाकर राउत, रतनलाल गोहिया, तुकाराम किनकर, गुलाब पवार, संतोष बडगूजर, राजेश नेमा, केएस राजपूत, प्रेमलता डाहट, करतार सिंह, मनोहर राउत, एसके सक्सेना आदि उपस्थित रहे।