Saturday, January 18, 2025
Homeएमपीऊर्जा मंत्री के निर्देश: डीसी एवं जोन स्तर पर करें जनसुनवाई और...

ऊर्जा मंत्री के निर्देश: डीसी एवं जोन स्तर पर करें जनसुनवाई और उनके कार्यालय में भेजें डाटा

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्युत वितरण कंपनियों में वितरण केन्द्र एवं जोन कार्यालय स्तर तक के सभी कार्यालयों में हर मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य जनसुनवाई का आयोजन किया जाए।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में संबंधित कार्यालय प्रमुख उपस्थित रह कर उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि सभी समस्याओं का लेखाजोखा पोर्टल पर संधारित कर निराकरण का मासिक प्रतिवेदन मंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर