बैठक में नहीं पहुंचे बिजली अधिकारी तो नाराज कलेक्टर ने तत्काल किया तलब, अधिकारियों से 3 दिन में मांगी नहरों की रिपोर्ट

कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आज किसान प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों की मासिक बैठक में जबलपुर कलेक्टर सौरव सुमन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बताया कि शासन ने पूछा है कि नहरों की मरम्मत समय पर क्यों नहीं की गई, किसानों को पानी समय पर क्यों नहीं दिया गया, उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए अपना जवाब 3 दिन में देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किसानों से कहा की वे क्षतिग्रस्त नहरों की फोटो एवं वीडियो लिखित शिकायत के साथ डीडीए के माध्यम से उन तक पहुंचाएं। उन्होंने नहरों में उगे खरपतवार की सफाई के लिए रसायनिक दवाओं का प्रयोग करके देखने की सलाह दी।

विद्युत विभाग के जबलपुर ग्रामीण सर्किल के अधीक्षण यंत्री श्री कुचिया की बैठक में अनुपस्थिति से नाराज कलेक्टर ने फोन कर तुरंत बैठक में पहुँचने को कहा और श्री कुचिया के बैठक में आते ही फटकार लगाते हुए उन्हें निर्देशित किया कि वे किसानों की शिकायतों को नोट करें एवं तुरंत निराकरण कर उन्हे बिंदूवार जानकारी दी जाये। कलेक्टर ने कहा सरकार की नवीनतम महती योजना आरडीएसएस के तहत ओवर लोडेड ट्रांसफार्मर को बदलने, लाइनो, खम्भों आदि की मरम्मत का कार्य तुरंत किया जाये। कलेक्टर ने किसानों को ऐसी गड़बड़ियों की जानकारी लिखित मे देने कहा।

कलेक्टर ने बताया की मूंग का 23 करोड़ रुपये का भुगतान शेष है, जो एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा। उन्होंने बैठक में बताया कि उन्हें मंडी की बहुत शिकायतें मिल रही हैं, वे शीघ्र ही औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर सुधार के लिए सख्त कार्यवाही करेंगें। उन्होंने फौती एवं नामांतरण के बाद किसान सम्मान निधि दिये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर द्वारा खाद वितरण हेतु जिले के डबल लाक गोदाम मे अतिरिक्त काउंटर खोलने तथा टोकन वितरण सिस्टम लागू करने के निर्देश डीएमओ को दिये गये। साथ ही एक जिला एक उत्पाद के लिए चयनित हरे मटर की ब्रांडिंग हेतु दशहरा चल समारोह मे झांकी, विभिन्न स्तर पर रैलियाँ, समारोह आदि आयोजित करने तथा निर्यात हेतु किसानों का चयन करने का भी बैठक मे निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला पन्चायत के उपाध्यक्ष विवेक पटेल, भारत कृषक समाज से डॉ ब्रजेश अर्जरिया, रामकिशन पटेल, बीबी पटेल, पवन जैन, मनोज दुबे, रामेश्वर अवस्थी, अशोक पटेल, राजकुमार पटेल, सुरेंद्र पटेल, मोहन लाल शुक्ला, ऋषि पटेल, किसान सेवा सेना से डॉ आरएम पटेल, अशोक साहू, संदीप पटेल, राजा बाबू, जितेंद्र पटेल, राजेश पटेल, रामदीन, आशीष पटेल, भारतीय किसान संघ से सुनील पटेल, दिनेश, आलोक पटेल, वीरेंद्र साहू, राघवेंद्र पटेल, अनिल पटेल आदि बड़ी संख्या में जिले की सभी तहसीलों से कृषक प्रतिनिधि, तथा अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन उपसंचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने किया।