Thursday, May 2, 2024
Homeएमपीसीएम चौहान का बड़ा ऐलान: प्रदेश के कर्मचारियों को दिया जाएगा केंद्र...

सीएम चौहान का बड़ा ऐलान: प्रदेश के कर्मचारियों को दिया जाएगा केंद्र के समान महंगाई भत्ता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को अप्रैल माह से 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण शासकीय कर्मचारी भाई और बहनों को हम पूरा डीए नहीं दे पा रहे थे। अब परिस्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। इसलिए हमने 31 फीसदी डीए देने का फैसला किया है।

इसके अलावा सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश की लाडली लक्ष्मियों का भविष्य बेहतर बने इसके लिए हम लगातार योजनाएं बना रहे हैं। हमने फैसला किया है कि अब लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पूर्व में मिलने वाले लाभ के अलावा उनका कॉलेज में एडमिशन होने पर 25 हजार रुपये की राशि अलग से दी जाएगी।

टॉप न्यूज