दीपोत्सव में सबका घर रोशन करने वाले बिजली आउटसोर्स कर्मियों को त्यौहार के पूर्व मिले बोनस

मध्य प्रदेश की बिजली व्यवस्था को चलायमान रखने वाले आउटसोर्स कर्मियों को दीपावली के पूर्व बोनस प्रदान किया जाए, ताकि आउटसोर्स कर्मियों के परिजन हर्षोल्लास से दीपोत्सव मना सकें।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव बताया कि मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती बिजली कंपनियों में लगभग 45 हजार आउटसोर्स कर्मी कार्यरत हैं, इनकी विद्युत तंत्र को चलायमान रखने में सबसे बड़ी भूमिका होती है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली में सभी उपभोक्ताओं का घर रोशन रहे, इसके लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आउटसोर्स कर्मियों का अधिकार है कि वो और उनके परिजन भी परंपरा अनुसार त्यौहार मना सकें।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी प्रबंधन या ठेकेदार के द्वारा प्रत्येक आउटसोर्स कर्मी को बोनस के रूप में ₹7000 दिया जाए, ताकि विद्युत उपभोक्ताओं का घर रोशन करने वाले आउटसोर्स कर्मियों का घर भी खुशियों से रोशन हो सके।
संघ के शशि उपाध्याय, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, पवन यादव, राजेश यादव, महेश पटेल, ख्याली राम आदि ने मांग की है कि दीपावली के पूर्व आउटसोर्स कर्मियों को बोनस दिया जाए।