Monday, July 1, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली कर्मियों को मिलती है सिर्फ सराहना: मूसलाधार बारिश में भी लाइनमैनों...

बिजली कर्मियों को मिलती है सिर्फ सराहना: मूसलाधार बारिश में भी लाइनमैनों ने बहाल की आपूर्ति

दीपक, कालू मास्टर, कैलाश चौधरी, गोपाल रायकवार, किशोर कुशवाह, विशाल भिल्लारे, शैलेंद्र पटवा, लेखराज पंवार, सचेंद्र चौरसिया समेत 125 लाइन स्टॉफ और अन्य 125 कर्मचारियों, अधिकारियों ने सोमवार रात इंदौर शहर में अत्यंत तेज बारिश में भी उपभोक्ता सेवाओं को लेकर उच्च जोखिम के साथ गिरते पानी में काम किया और कम समय में बिजली सेवाएं बहाल की। इसी कारण जिन ग्रिड, फीडर, ट्रांसफार्मरों से आपूर्ति बाधित हुई थी, वहां पांच से छः घंटे के अनुमानित समय की बजाए मात्र एक से तीन घंटे में आपूर्ति सामान्य हुई।

सोमवार रात शहर गरज चमक के साथ तेज वेग से बारिश का दौर प्रारंभ हुआ, इस कारण सुरक्षावश 15 फीडरों पर दस मिनट के लिए बिजली बंद करना पड़ी। वहीं 21 फीडर फाल्ट हुए, एलआईजी और हेमिल्टन 33/11 केवी ग्रिड पर तकनीकी दिक्कत आई। बरसते पानी में कर्मचारियों ने ग्रिडों, फीडरों पर आई तकनीकी दिक्कत दूर कर आपूर्ति बहाल की। इसी के साथ अन्य 10 स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में खराबी आने पर रात में ही सुधार कार्य किया गया। रात 9 से 12 के बीच आई तकनीकी परेशानियां एक से लेकर अधिकतम तीन घंटे में दूर की गई।

लाइन स्टॉफ ने लाइनों से पेड़ हटाने, जम्पर ठीक करने, डिस्क बदलने, टूटे तार को बदलने, केबल बदलने, ट्रांसफार्मर के कार्य, लाइन के पास आए होर्डिंग्स हटाने इत्यादि कार्य किया। मध्यरात तक लाइन स्टॉफ ने तीस से पैंतीस फीट उपर पोल पर चढ़कर आपूर्ति बहाली के लिए जोखिम उठाकर कार्य किया। सोमवार रात तेज वर्षा व कुछ क्षेत्रों में आई आपूर्ति बाधा के दौरान प्रबंध निदेशक अमित तोमर, मुख्य अभियंता एसआर बमनके ने शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा व अन्य अधिकारियों से हर घंटे अपडेट लिया। लाइन स्टॉफ ने अत्यंत मेहनत कर कम समय में आपूर्ति सुचारू करने का कार्य किया। इसकी कंपनी प्रबंधन ने प्रशंसा की है। इसी के साथ जोन की टीमों ने भी जहां से भी शिकायतें मिली, वहां समाधान कराया।

टॉप हेडलाइंस

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...

परिवहन विभाग के चेक पॉइंट पर तैनात होंगे होमगार्ड के जवान, 26 जिलों में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा...

विराट-रोहित के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी किया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का...

नई दिल्ली (हि.स.)। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय...

बिजली कंपनी ने एक झटके में नौकरी से निकाले 164 कर्मी, सभी के नाम...

बिजली कंपनी ने एक झटके में 164 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया, इतना ही नहीं वे आगे बिजली कंपनी में दोबारा नौकरी न...

एक जुलाई देश और मध्यप्रदेश के लिए विशेष दिन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कल एक जुलाई का दिन पूरे देश और प्रदेश के लिए एक विशेष दिन...

एमपी के 17 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, प्रदेश में एक्टिव हैं...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून की बौछारें पड़ रही...