Wednesday, May 1, 2024
Homeएमपीऊर्जा विभागयाद दिलाने पर मिलते हैं बिजली कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, कंपनी प्रबंधन...

याद दिलाने पर मिलते हैं बिजली कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, कंपनी प्रबंधन को लाइनमैनों की जान की परवाह नहीं

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि जिन कर्मियों को करंट का कार्य करने का अधिकार नहीं है, उनसे करंट का कार्य कराया जा रहा है, इस पर भी अधिकारी उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराते। सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाने की याद दिलाने पर कभी फंड की कमी तो कभी स्टोर में उपकरण नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी प्रबंधन को लाइनमैनों की जान की परवाह नहीं है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संघ प्रतिनिधियों के द्वारा विगत दिवस जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत पश्चिमी शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता सुनील सिन्हा से तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्या जैसे सुरक्षा उपकरण, कर्मचारियों को अवकाश के दिन कार्य कराना, अवकाश न देना, अवकाश के दिन बुलाने पर कर्मचारियों को दुगने दर से वेतन न देना, सब स्टेशनों में फर्स्टएड बॉक्स नहीं होना, कार्य करने की अधिकृत सूची ना देना आदि मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता की गई।

संघ प्रतिनिधियों के द्वारा जानकारी लेने पर कार्यपालन अभियंता ने बताया कि पश्चिम शहर संभाग में 60 हज़ार उपभोक्ता हैं, ट्रांसफार्मर की संख्या 900 है, सब-स्टेशन 7 हैं, फीडर की संख्या 26 है और नियमित कर्मचारी केवल 45 हैं। वहीं आउटसोर्स कर्मियों की संख्या 60 है, लेकिन नियमानुसार इन कर्मियों को करंट का कार्य करने का अधिकार नहीं है।

कार्यपालन अभियंता ने भी माना की नियमित कर्मचारियों की अत्यधिक कमी है अगर होते तो मेंटेनेंस एवं आदि कार्य और अच्छे से हो सकते हैं। बाकी उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, इंद्रपाल सिंह, किशोर भोंडेकर सहित उपस्थित रहे।

टॉप न्यूज