निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार विद्युत अधिकारी-कर्मचारी, कभी भी छा सकता है एमपी में अंधेरा

Power company management

मप्र यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयज एवं इंजीनियर्स की प्रदेश कार्यकरिणी की बैठक में प्रदेश संयोजक व्हीकेएस परिहार की अध्यक्षता में चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया।

प्रान्तीय संयोजक व्हीकेएस परिहार ने बताया कि सरकार द्वारा लाये जा रहे विद्युत संशोधन अधिनियम 2021 के विरोध एवं विद्युत अधिकारियों-कर्मचारियों की मांगों के निराकरण हेतु एमपी यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयज एवं इंजीनियर्स के द्वारा ऑल इंडिया  पावर एम्प्लॉयज एंड इंजीनियर्स कॉर्डिनेशन कमेटी के आव्हान पर 

निम्नानुसार आंदोलन कार्यक्रम घोषित किया गया है-
➡️ 19 जुलाई- 2 घण्टे शाम 4 से 6 बजे कार्य बहिष्कार,
➡️ 10 अगस्त- एक दिवसीय कार्य बहिष्कार,
➡️ 24 अगस्त- से 26 अगस्त तक, तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार,
➡️6 सितंबर से- अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

विद्युत अधिकारियों-कर्मचारीयों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु 8 जून को एमपी यूनाइटेड फोरम के प्रतिनिधि मंडल को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा 15 जुलाई 2021 तक मांगो के निराकरण का आश्वाशन देने के बाद भी सकारात्मक निराकरण न होने एवं निरंतर पत्राचार के बाद भी शासन एवं कम्पनी प्रबंधन के द्वारा चर्चा न करने एवं उपेक्षा से विद्युत अधिकारियों- कर्मचारीयो में असंतोष गहरा गया है। 

बैठक में यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयज एवं इंजीनियर्स के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी कंपनी, रीजनल एवं जिला संयोजक, जिला अध्यक्ष सहित बैठक में बड़ी संख्या में सभी वर्गों नियमित, बोर्ड केडर, कंपनी केडर, संविदा कर्मी एवं बिजली आउटसोर्स कर्मचारी के संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल थे।