Tuesday, November 5, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु शीघ्र किया जाये खरीदी केंद्रों का निर्धारण

राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा रवि विपणन वर्ष 2024-25 के लिये जारी उपार्जन नीति के मुताबिक जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी शीघ्र शुरू की जायेगी। उपार्जन नीति में राज्य शासन ने किसानों से ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द का उपार्जन की अवधि 24 जून से 31 जुलाई तक तय की है। यह जानकारी आज कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की बैठक में दी गई।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक में राज्य शासन द्वारा जारी नीति के अनुसार किसानों से ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को यथाशीघ्र उपार्जन केंद्रों का निर्धारण करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों की किसी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये । उन्होंने पंजीकृत किसानों स्लॉट बुक कराने के बाद ही मूंग और उड़द की खरीदी करने की हिदायत भी बैठक में दी।

जिला उपार्जन समिति की बैठक में बताया गया कि जिले के पंजीकृत किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते प्रत्येक तहसील में कम से कम एक उपार्जन केन्द्र बनाया जायेगा। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु जिले में कुल 13 हजार 515 किसानों ने पंजीयन कराया है। बैठक में पंजीकृत किसानों से अपील है कि वे स्लॉट बुक कराने के उपरांत ही छन्ना लगाकर मि‌ट्टी रहित साफ-सुथरा निर्धारित एफ ए क्यू मापदंड की मूंग और उड़द लेकर उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर