Sunday, April 28, 2024
Homeएमपीजबलपुरपद परीक्षण सहायक का और कार्य रीडिंग से लेकर वसूली तक, बहुत...

पद परीक्षण सहायक का और कार्य रीडिंग से लेकर वसूली तक, बहुत नाइंसाफी है ये बिजली कर्मियों के साथ

बिजली कर्मियों को मूल पद से हटाकर उनसे अन्य कार्य कराया जा रहा है। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पावर ट्रांसमिशन कंपनी एवं विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा वर्ष 2013 में परीक्षण सहायकों की नियमित भर्ती की गई थी।

लेकिन ट्रांसमिशन कंपनी एवं वितरण कंपनियों में परीक्षण सहायकों के लगातार सेवानिवृत्त होने से परीक्षण सहायकों की कमी हो गई। सब-स्टेशनों की विद्युत व्यवस्था को चलाएमान रखने के लिए परीक्षण सहायकों का होना अति आवश्यक है, ताकि विद्युत व्यवस्था किसी भी प्रकार से छिन्न-भिन्न न हो सके।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जमीनी अधिकारियों के द्वारा 33*11kv सब स्टेशनों में परीक्षण सहायकों से मूल कार्य न करवाकर अपने हिसाब से ऑफिस में बैठाकर कंप्यूटर चलाने में लगा दिया जाता है या फिर राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग आदि के कार्य में लगा दिया जाता है। अधिकारियों द्वारा नियमों की अवहेलना किए जाने के बाद भी कंपनी प्रबंधन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

संघ के एसके मौर्य, रमेश रजक, केएन लोखंडे, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, ख्याली राम, जेके कोस्टा, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लाखन सिंह राजपूत, विनोद दास, अमीन अंसारी, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव आदि ने ट्रांसमिशन एवं वितरण कंपनियों के प्रबंधन से मांग की है कि जिस पद के लिए वर्ष 2013 में हजारों की संख्या में परीक्षण सहायकों की भर्ती की गई थी, उनसे वही कार्य कराया जाए। परीक्षण सहायकों को उनके मूल पद से ना भटकाया जाए।

टॉप न्यूज