कर्मचारी संघ ने किया नव नियुक्त राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी को सम्मानित

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा मध्य प्रदेश शासन से नव नियुक्त राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी को सम्मानित किया गया।समारोह में प्रांतीय महामंत्री पं योगेंद्र दुबे, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, संतोष दुबे, एमएल शर्मा, राम शंकर शुक्ला, दुर्गेश पांडे, आशुतोष तिवारी, राकेश उपाध्याय, श्रीमती सपना शुक्ला, संस्कृति शुक्ला व सात्विक शुक्ला आदि उपस्थित थे।

अपने उद्बोधन में पं योगेंद्र दुबे ने शिक्षा के प्रति डॉ श्रद्धा तिवारी की निष्ठा, त्याग, व समर्पण को नमन करते हुए उन्हें अग्रणी शिक्षादूत बताया। अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि डॉक्टर तिवारी के शिक्षा सलाहकार बनने से प्रदेश के शैक्षिक विकास को गति मिलेगी।

आशुतोष तिवारी ने कहा कि डॉ तिवारी शिक्षक-शिक्षार्थी और सरकार के बीच  सेतु का काम कर शैक्षिक प्रगति का आधार बनेंगी। संतोष दुबे ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ तिवारी के साहसपूर्ण दायित्व निर्वहन, त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि अब आपकी कार्यक्षमता एवं ऊर्जा का शिक्षा जगत के उन्नयन में महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

डॉ श्रद्धा तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा सौंपे गए दायित्व का आप सबके सहयोग से शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थियों के हित में समुचित ढंग से निर्वहन का प्रयास करूंगी।

कार्यक्रम का संचालन आलोक अग्निहोत्री ने तथा आभार प्रदर्शन राम शंकर शुक्ला ने किया। इस अवसर पर संघ के श्याम नारायण तिवारी, प्रणव साहू, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, नितिन शर्मा, प्रियांशु शुक्ला, विनय नामदेव, संतोष तिवारी, राकेश पांडे, सोनल दुबे, देवदास शुक्ला आदि उपस्थित थे