Saturday, May 4, 2024
Homeएमपीभोपालएमपी में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो...

एमपी में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

रतलाम (हि.स.)। वर्चुओसो सोलर प्रोजेक्ट कंपनी के दीपक वर्मा एवं चोलेश्वर रत्ने ने किसानों की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने और उसके एवज में दो-तीन लाख रुपये प्रतिमाह देने के नाम पर सिक्युरिटी मनी के रूप में 40-50 लाख रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी कर रफू चक्कर होने की रिपोर्ट फरियादी सुनील शर्मा एवं अन्य पीडि़तों द्वारा 23 फरवरी को जावरा शहर थाने में दर्ज करवाई थी, जिस पर दफा 420 में कायमी की जाकर करवाई की गई थी, जिसकी विवेचना में पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने घटना के हर पहलु पर जांच की तथा आरोपियों की तलाश हेतु छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि स्थानों पर दबिश दी गई। जिन्हें कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया।

आरोपित दीपक वर्मा पिता ठाकुरदीन वर्मा निवासी छिंदवाड़ा हालमुकाम ठाणे महाराष्ट्र, चोलेश्वर पिता कमल रत्ने निवासी छिंदवाड़ा हाल मुकाम बैंगलोर कर्नाटक को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपितों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करने पर उनसे एक दर्जन से ज्यादा बैंक खातें मिले जिनमें जनता से फ्राड किए गए रूपयों को एक दूसरे के खातों में ट्रांसफर किया जाता था। 27 लाख 66 हजार 014 रूपये जो फ्राड से आए थे होल्ड किए गए है, जिनके संबंध में माननीय न्यायालय के आदेश से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

टॉप न्यूज